Random Video

IPL 2021 : 8 टीमों के साथ होगा IPL| 24 दिसंबर को 10 टीमों पर फैसला | NN Sports

2020-12-22 66 Dailymotion

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की गुरुवार को अहमदाबाद में होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में इंडियन प्रीमियर लीग में 10 टीमों की भागीदारी की मंजूरी मिल सकती है लेकिन इसे आगामी सत्र (2021) की जगह 2022 से लागू किया जाएगा. अहमदाबाद में होने वाली इस बैठक में नयी आईपीएल प्रेंजाइजी को शामिल करने का मुद्दा सबसे प्रमुख होगा. यह पता चला है कि अधिकांश हितधारकों का मानना है कि 2021 में नौ या 10 टीमों का आईपीएल कराना जल्दबाजी में लिया गया फैसला होगा. इससे नयी फ्रेंचाइजी को प्रतिस्पर्धी टीम बनाने के लिए बहुत कम समय मिलेगा.